जनपद रामपुर:- भारतीय किसान संघ रामपुर के जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा के नेतृत्व में सभी किसानों ने निरीक्षण भवन मिलक में उपस्थित होकर आधे बैठक की सभी किसानों ने अपनी अपनी समस्याएं बताई जिसके बाद सभी किसानों ने तहसील पहुँचकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमे जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा ने बताया की मंडी समिति मिलक में किसानों के साथ अन्याय हो रहा है इस समय किसान मंडी समिति मिलक में अपना धान लेकर आ रहे हैं नगद भुगतान के नाम पर 2त्न कमीशन आड़ती ले रहे हैं एवं धान में गर्दा के नाम पर 2 किलो धान प्रति कुंतल काटा जा रहा हैं फिर भी किसानों को नगद पैसा नहीं दिया जा रहा है और कोई पुख्ता रशीद भी नहीं दी जा रही हैं और यह सब मंडी सचिव मिलक की मिली भगत के कारण हो रहा है यदि इसमें बदलाव नहीं हुआ तो किसान सड़कों पर उतरेंगे धरना प्रदर्शन करेगे जिसकी जिम्मेदारी मिलक प्रशासन की होगी जल्द से जल्द ध्यान दिया जाए यदि किसानों को नगद भुगतान नहीं दिया जाता हैं तो कोई कमीशन किसानों से नहीं काटी जाएगी। और निराश्रित गोवंश बहुत तादाद में है खंड विकास अधिकारी इस और ध्यान दें अभियान चला कर गोवंशों को गौशाला भिजवाएं व रजिस्ट्री दफ्तर में किसान अपनी जमीन का बैनामा कराने जाते हैं उनके साथ अवैध वसूली की जाती है कभी किसी आईडी को लेकर किसी कागज को लेकर समस्याएं बता दी जाती हैं फिर किसानों के साथ अवैध वसूली की जाती है किसी दफ्तर में भी एक परसेंट अवैध वसूली के नाम पर पैसा लिया जाता है तत्काल प्रभाव से यह वसूली बंद होनी चाहिए जो सरकारी कर्मचारी हैं वही दफ्तर में बैठे।