अमेठी में शिक्षक के पूरे परिवार को गोलियों से भूना


उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक शिक्षक और उसके पूरे परिवार को गोलियों से भून दिया गया है. गुरुवार, 3 अक्टूबर की देर शाम हुए इस हत्याकांड में शिक्षक, उनकी पत्नी के साथ उनके दो छोटी बच्चियों की मौत हो गई है. इस गोलीबारी के बाद इलाक़े में दहशत फैल गई।

फ़िलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इस कथित हत्या के पीछे वजह क्या थी, या हमलावर कितने थे और घर में कैसे घुसे. मगर शुरुआती पुलिस जांच में निजी दुश्मनी का संकेत मिला है.
मृतक टीचर का नाम सुनील भारती  बताया गया है कि वे दलित समुदाय से थे. शिवरतनगंज के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक थे. पत्नी का नाम, पूनम भारती. वे भी टीचर थीं. दोनों की दो बेटियां थीं. एक आठ साल की, दूसरी दो साल की. परिवार मूलतः रायबरेली जनपद का रहने वाला था. फिर कुछ महीने पहले बायोमेट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था के बाद शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी चौराहे के पास एक किराये के घर में रहने लगे थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया. परिवार की मौत पर शोक जताया. और, घटना को गंभीरता से लेते हुए इस जघन्य हत्याकांड में शामिल लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने के सख़्त निर्देश जारी किए. लखनऊ ज़ोन के ADG शिरडकर और अयोध्या रेंज के IG प्रवीण कुमार समेत तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अमेठी पहुंचे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!