जनपद रामपुर :- प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर प्रदेश मे महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन हेतु आगामी शारदीय नवरात्र के पर्व पर मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेस-05) के शुभारम्भ दिनांक 03.10.2024 से 90 दिवसीय एक व्यापक कार्ययोजना तैयार कर अन्त विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए विशेष अभियान प्रारम्भ करने के निर्देश प्राप्त हुए है।
उपरोक्त के क्रम में जिलाधिकारी महोदय, रामपुर एवं जिला प्रोेबेशन अधिकारी चन्द्रभूषण के निर्देशानुसार दिनांक 05-10-2024 को ’’एक दिन की जिलाधिकारी’’ बालिका द्वारा सांकेतिक भूमिका निर्वहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कक्षा-10 की छात्रा कु0 कामिनी गंगवार पुत्री करन सिंह, कलावती कन्या इण्टर कॉलेज, धनेली उत्तरी, विकास खण्ड मिलक जनपद रामपुर की मेधावी छात्रा को एक दिन की सांकेतिक जिलाधिकारी, रामपुर बनाया गया बालिका के साथ प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा की गई साथ ही बालिका के द्वारा सांकेतिक अधिकारी बनने के पश्चात जनता दर्शन में आने वाले फरियादियों के प्रार्थना पत्र लेकर उनकी समस्या को गंभीरता से सुना और शिकायत संबंधी प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को सरकार की मनसा अनुरूप समयबद्धता के साथ निष्पक्ष होकर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया और कहा गया की बेटियों के साथ हो रहे भेदभाव को खत्म करने के लिए आमजन को प्रेरित किया जाए।
कु0 कामिनी गंगावार को जिलाधिकारी, रामपुर द्वारा सम्मान पत्र एवं ममोन्टों प्रदान किया गया। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट संदीप वर्मा, महिला कल्याण विभाग की ओर से वन स्टॉप सेन्टरकी टीम उपस्थित रही।