जगतजननी के साथ राम मंदिर में विराजे श्री राम
अयोध्या के राम मंदिर की झांकी बनी जन आकर्षण का केंद्र
हिंदू मुस्लिम एकता की प्रतीक बनी राम मंदिर की झांकी
झांकी में भगवान श्रीराम के जन्म से लेकर वन गमन और वन से वापस अयोध्या आने का चित्रण
एंकर – नवरात्रि पर्व पर नरसिंहपुर शहर के भक्तिमय वातावरण में रेस्ट हाउस दुर्गा मंडल द्वारा अयोध्या में नवनिर्मित भगवान श्री राम के मंदिर की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है । झांकी के माध्यम से भगवान श्री राम के जन्म से लेकर वन गमन और वन से वापस अयोध्या आने तक का विस्तार से चित्रण किया गया है । मंडल में प्रतिदिन भगवान राम के द्वारा मां दुर्गे माता रानी की आराधना करती हुई मूर्ति का विशेष आकर्षण बना हुआ है, मंडल में प्रतिदिन होने वाली आरती मे भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। आरती पश्चात होने वाले देवी गीत भक्ति पूर्ण कार्यक्रम से माहौल सराबोर है । यह मंडल जिले में हिंदू मुस्लिम एकता के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए हैं मां दुर्गा की स्थापना और भगवान श्री राम के मंदिर की इस झांकी के निर्माण में मुस्लिम कलाकारों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, हिंदू कलाकारों ने जहां आकर्षक पेंटिंग की है तो मुस्लिम कलाकारों ने थर्माकोल कटिंग के माध्यम से झांकी को सुंदर रूप दिया है। इस झांकी को देखकर दर्शनार्थियों में इस झांकी को कैमरे में कैद भी किया जा रहा है। वहीं इस झांकी को बनाने वाले राकेश पेंटर ने कहा इस अयोध्या राम मंदिर की झांकी बनाने में करीब 25 दिनों से ज्यादा का समय लगा है। वहीं आयोजक मनीष ठाकुर ने कहा कि मंदिर निर्माण की रूपरेखा की कार्ययोजना दो माह पूर्व बनाई गई जो आज भव्य अयोध्या मंदिर के रूप में बनकर जन आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।