बुलंदशहर :- *नवरात्रि के दिनों मे तीन साल की बच्ची को अध्यापिका ने स्टील के स्केल से पीटा…*
मामला बुलंदशहर के यमुनापूरम के इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल का है जहा एक महिला अध्यापिका द्वारा एक तीन साल की बच्ची को स्टील के स्केल द्वारा बुरी तरह पीटा गया..
अभिभावक द्वारा शिकायत करने पर स्कूल के प्रबंधक एवं प्रधानाध्यापक ने उल्टा उनसे ही बदतमीजी की तथा देख लेने की भी धमकी दी…
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सख्त निर्देश हैं कि किस किसी भी विद्यालय में बच्चों को अध्यापक अध्यापिकाओं द्वारा मानसिक या शारीरिक प्रताड़ना नहीं दी जाएगी बच्ची के अभिभावक का कहना है कि स्कूल में महिला अध्यापक ने 3 साल की बच्ची को बड़ी निर्दयता के साथ स्टील के स्केल से मारा है जिससे उसकी कोमल त्वचा नीली पड़ गई है कहीं-कहीं तो खून तक निकल आया है इन्होंने राज्य सरकार के द्वारा विद्यालयों के लिए बने निर्देशों का उल्लंघन किया है इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल यमुनापुरम बुलंदशहर के स्कूल प्रबंधक व महिला अध्यापक पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए
बुलंदशहर के यमुनापूरम के इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल की महिला अध्यापिका ने तीन साल की बच्ची को बुरी तरह पीटा
