जनपद रामपुर :- उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर की तहसील स्वार के ग्राम धनौरी मे देवी स्थान के सामने खेल क्रिकेट मैदान में धनौरी निवासी गफ्फार मियां पुत्र इरफान, ग्राम धनौरी थाना स्वार ने धार दार हथियार से गाय पर कुर्रूरता से हमला किया गया। जिसमें गाय के पिछली बाएं टांग काट दी गई । जिसमें गाय लहूलुहान होकर के गिर गई। तभी इस मामले की सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल, गो रक्षा की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई, ओर पुलिस को सूचना दी, सुचना पाकर सीओ अतुल कुमार पाण्डेय कोतवाल संदीप त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए,पुलिस ने गाय की पट्टी मरहम कर गौ शाला भेज दिया, ओर आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया है, इस सुचना से हिन्दू संगठनों में काफी रोष हैं,इस मौके पर,
संरक्षक वैभव कुमार सक्सेना एडवोकेट, नगर अध्यक्ष राकेश चंद्रा, उपाध्यक्ष पृथ्वीराज पाल, गौ रक्षा अध्यक्ष सौरभ सक्सेना, बजरंग दल अध्यक्ष सोनू कुमार , सुरक्षा प्रमुख अमन गुप्ता , सूरज गांधी , हरपाल मौर्य , संजय वाल्मीकि , विनेश मौर्य एडवोकेट, संजय मौर्य,विशाल मौर्य और 200 से 250सौ सनातनी ग्रामवासी मौजूद रहे।