जनपद रामपुर:-
1. विजयदशमी के अवसर पर एक शस्त्र पूजन कार्यक्रम समय लगभग 07.30 बजे से सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, कोसी रोड, थाना क्षेत्र कोतवाली में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है ।
3- हिन्दू समुदाय द्वारा दशहरा/विजय दशमी का पर्व मनाया जाना प्रस्तावित है । उक्त अवसर पर जनपद के नगरीय/ग्रामीण क्षेत्र में प्रातःकाल में हिन्दू श्रद्धालुओं द्वारा शस्त्र पूजन एवं सांयकाल में रावण के प्रतीकात्मक पुतलों के दहन आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाने प्रस्तावित है।
इसी क्रम में श्री सनातन रामलीला कमेटी, रामपुर के तत्वाधान देखरेख में उत्सव पैलेस, रामलीला मैदान,कोसी मंदिर मार्ग, थाना क्षेत्र कोतवाली में दिनांक 28.09.2024 से प्रारम्भ एक 17 दिवसीय रामलीला मंचन कार्यक्रम जारी रहना प्रस्तावित है, जिसके अन्तर्गत रावण दहन/दशहरा मेला समय लगभग 19.00 बजे आयोजित किया जायेगा।
इसी क्रम में दशहरा कमेटी, रामपुर के तत्वाधान में एक श्री राम शोभायात्रा मोहल्ला शास्त्री नगर, थाना कोतवाली से प्रारम्भ होकर बापू माल, मछली बाजार, हामिद गेट, सर्राफा बाजार, जामा मस्जिद तिराहा, चाकू बाजार, बैजनाथ वाली गली, चूने वाला फाटक, मिस्टन गंज चौराहा, चौकी हजियानी, सराय गेट होते हुये श्री सनातन रामलीला मैदान, कोसी मंदिर रोड, थाना क्षेत्र कोतवाली पहुंचकर रावण दहन कार्यक्रम के उपरान्त स्वार-रामपुर रोड, तोपखाना रोड होते हुये अपने उद्गम स्थल पहुंचकर सम्पन्न होनी प्रस्तावित है ।
इसी क्रम में श्री आदर्श रामलीला कमेटी, ज्वालानगर के तत्वाधान की संयुक्त देखरेख में रामलीला स्थल, रजा टैक्सटाइल परिसर, ज्वालानगर, थाना सि0ला0 में दिनांक 29.09.2024 से प्रारम्भ 14 दिवसीय रामलीला मंचन कार्यक्रम समय लगभग 19.00 बजे रावण दहन/दशहरा मेला आयोजित किये जाने के उपरान्त देर रात्रि सम्पन्न होना प्रस्तावित है।
इसी क्रम में श्री हरि आदर्श रामलीला कमेटी, सि0ला0 के तत्वाधान की संयुक्त देखरेख में आदर्श रामलीला मैदान, आदर्श कालोनी, थाना सि0ला0 में दिनांक 29.09.2024 से प्रारम्भ 15 दिवसीय रामलीला मंचन कार्यक्रम जारी रहना प्रस्तावित है, जिसके अन्तर्गत रावण दहन/दशहरा मेला समय लगभग 16.00 बजे आयोजित किया जायेगा।
इसी क्रम में श्री सनातन धर्म कमेटी, शाहबाद के तत्वाधान की देखरेख में रामलीला मैदान,कस्बा व थाना शाहबाद में दिनांक 02.10.2024 से प्रारम्भ एक 15 दिवसीय रामलीला मंचन कार्यक्रम जारी रहना प्रस्तावित है, जिसके अन्तर्गत एक 05 दिवसीय मेला समय लगभग 14.00 बजे से रामलीला मैदान,कस्बा व थाना शाहबाद में प्रारम्भ किया जायेगा।
इसी क्रम में श्री सनातन धर्म रामलीला कमेटी, स्वार के तत्वाधान की संयुक्त देखरेख में रामलीला मैदान, साप्ताहिक बाजार, कस्बा व थाना स्वार में दिनांक 28.09.2024 से प्रारम्भ एक 16 दिवसीय रामलीला मंचन कार्यक्रम जारी रहना प्रस्तावित है, जिसके अन्तर्गत रावण दहन/दशहरा मेला समय लगभग 19.00 बजे आयोजित किया जायेगा।
इसी क्रम में प्राचीन आदर्श रामलीला कमेटी, मिलक के तत्वाधान की देखरेख में साप्ताहिक बाजार परिसर, कस्बा व थाना मिलक में दिनांक 01.10.2024 से प्रारम्भ एक 12 दिवसीय रामलीला मंचन कार्यक्रम समय लगभग 19.00 बजे रावण दहन/दशहरा मेला आयोजित किये जाने के उपरान्त देर रात्रि सम्पन्न होना प्रस्तावित है।
इसी क्रम में श्री आदर्श रामलीला कमेटी, टाण्डा के तत्वाधान की देखरेख में रामलीला मैदान, मोहल्ला मरघटी, ग्राम बादली, कस्बा व थाना टाण्डा में दिनांक 01.10.2024 से प्रारम्भ एक 13 दिवसीय रामलीला मंचन कार्यक्रम जारी रहना प्रस्तावित है, जिसके अन्तर्गत रावण दहन/दशहरा मेला समय लगभग 18.00 बजे आयोजित किया जायेगा।
इसी क्रम में रामलीला कमेटी, पीपली नायक की देखरेख में रामलीला मैदान, ग्राम पीपली नायक, थाना क्षेत्र टाण्डा में दिनांक 06.10.2024 से प्रारम्भ एक 10 दिवसीय रामकथा कार्यक्रम जारी रहना प्रस्तावित है।
इसी क्रम में रामलीला कमेटी, दढियाल के तत्वाधान की देखरेख में रामलीला मैदान, कस्बा दढियाल, थाना क्षेत्र टाण्डा में दिनांक 04.10.2024 से प्रारम्भ एक 14 दिवसीय रामलीला मंचन कार्यक्रम जारी रहना प्रस्तावित है।
इसी क्रम में रामलीला कमेटी, चन्दपुरा सीकमपुर के तत्वाधान की देखरेख में रामलीला मैदान, ग्राम चन्दपुरा सीकमपुर, थाना क्षेत्र टाण्डा में दिनांक 04.10.2024 से प्रारम्भ एक 14 दिवसीय रामलीला मंचन कार्यक्रम जारी रहना प्रस्तावित है।
इसी क्रम में श्री सनातन रामलीला नाट्य परिषद् कमेटी, बिलासपुर के तत्वाधानकी देखरेख में पुराना रामलीला मैदान, मोहल्ला साहूकारा, कस्बा व थाना बिलासपुर में दिनांक 30.09.2024 से प्रारम्भ 77वां वार्षिकोत्सव/15 दिवसीय रामलीला मंचन कार्यक्रम जारी रहना प्रस्तावित है, जिसके अन्तर्गत रावण दहन/दशहरा मेला समय 18.00 बजे से आयोजित किया जायेगा।
इसी क्रम में रामलीला नाट्य परिषद कमेटी, बिलासपुर के तत्वाधान की देखरेख में रामलीला मैदान, सोमवार का बाजार, कस्बा व थाना बिलासपुर में दिनांक 29.09.2024 से प्रारम्भ एक 15 दिवसीय रामलीला मंचन कार्यक्रम जारी रहना प्रस्तावित है, जिसके अन्तर्गत दशहरा मेला/रावण दहन समय लगभग 12.00 बजे से आयोजित किया जायेगा।
इसी क्रम में एक रावण दहन/मेला (1000-1500) समय लगभग 17.00 बजे से ग्रीन पार्क मैदान, कस्बा व थाना बिलासपुर में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
इसी क्रम में श्री दुर्गा पूजा कमेटी रुद्र बिलास चीनी मिल, बिलासपुर के देखरेख में एक रावण दहन/दशहरा मेला (800-1000) समय लगभग 18.00 बजे से चीनी मिल परिसर, रूद्र बिलास, थाना क्षेत्र बिलासपुर में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

