जनपद रामपुर :-
जिला रामपुर की बिलासपुर तहसील में निर्धारित रेट से ज्यादा दामों पर शराब बेची जा रही है।
आबकारी विभाग के अफसरों की लापरवाही के चलते जिले की तहसील बिलासपुर में शराब की दुकानों में शराब निर्धारित रेट से ज्यादा रेट पर बेची जा रही है। हर दिन बिलासपुर क्षेत्र के माटखेरा रोड पुरानी मंडी नहर के किनारे स्थित देशी शराब की दुकान पर 70 रुपये की शराब 75 रुपए 50 रुपए वाली शराब ₹55 में बेची जा रही है ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है यही हाल स्वiर बस अड्डा की अंग्रेजी शराब की दुकान पर 120 रुपए वाली शराब 130 रुपए में 140 रुपए वाली शराब डेढ़ सौ रुपए और बीयर भी 130 रुपए वाली 140 रुपए में बेची जा रही है सेल्समेन के बुलंद है दुकान के आगे कोई रेट लिस्ट शराब की नहीं लगाई गई है यदि कोई ग्राहक सेल्समैन से ओवर रेट की बात कहता है तो सेल्समैन उसे ग्राहक को गालियां देकर दुकान से भगा देते हैं और कहते हैं कहीं और से ले लेना यहां यही रेट है