*टंकी निर्माण करने वाली कंपनी ने तोड़ी सड़कें सही नहीं की उस्मान*
लालू नगला में हुई पंचायत में उठाया मुद्दा।
शहज़ादनगर रविवार । किसान यूनियन की पंचायत ग्राम लालू नगला में कार्यालय पर आयोजित की गई जिसमें राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा ने कहा पूरे जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की टंकी निर्माण करने वाली कंपनियों द्वारा तोड़ी गई सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई जिस कारण लगभग पूरे जिले के सभी गांवों के रास्ते कीचड़ में तब्दील हो गए हैं जबकि जिलाधिकारी द्वारा सभी कंपनियों को 30 जून तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए थे लेकिन 5 महीने अधिक समय बचने के बाद भी किसी भी गांव में कंपनियों द्वारा कार्य पूरा नहीं किया गया उन्होंने चेतावनी दी यदि कंपनियों द्वारा 31 दिसंबर तक तोड़ी गई सड़कों की मरम्मत नहीं कराई तो किसान यूनियन अधिशासी अभियंता उत्तर प्रदेश पर जल निगम ग्रामीण के कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी।
पंचायत में इरशाद अली पाशा दिनेश कुमार सागर मोहम्मद इमरान राजा नईम खान मोहम्मद रफी विनोद कुमार मोहम्मद फरमान शैजी समीर खान आदि लोग मौजूद रहे।