*स्कूल में पानी की समस्या पर गन्दी राजनीति करती रही विधायक पल्लवी पटेल*
*करोड़ों की विधायक निधि मिलने के बाद स्कूली बच्चों की प्यास नहीं बुझा सकी विधायक पल्लवी पटेल*
*कौशाम्बी* समाजवादी पार्टी और अपना दल कमेंराबादी गठबंधन से संयुक्त रूप से सिराथू विधानसभा से विधायक बनी पल्लवी पटेल विधानसभा क्षेत्र के सिराथू स्थित राजकीय बालिका विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था और सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य ब्यवस्था का निरीक्षण करने शनिवार को स्कूल और अस्पताल पहुंच गयी जहां योगी सरकार की व्यवस्थाएं चौपट मिली
विधायक पल्लवी पटेल के निरीक्षण के दौरान राजकीय बालिका विद्यालय के बच्चे पानी के लिए प्यासे दिखाई पड़ रहे थे बालिका विद्यालय में पानी की व्यवस्था पर्याप्त नहीं थी जिस पर पल्लवी पटेल ने योगी सरकार पर करारा प्रहार किया लेकिन स्कूल के बच्चों ने विधायक पल्लवी पटेल से स्कूल में पानी की व्यवस्था कराए जाने की मांग की लेकिन विधायक पल्लवी पटेल का कलेजा नही पसीजा बालिका विद्यालय के बच्चों को प्यास बुझाने के लिए विधायक निधि से पानी की व्यवस्था कराए जाने की घोषणा विधायक नही कर सकी बल्कि पानी के लिए प्यासे स्कूली छात्रों की समस्या पर योगी सरकार पर प्रहार कर के विधायक पल्लवी पटेल गन्दी राजनीति करती रही बच्चों की प्यास ना बुझाने वाली पल्लवी पटेल के इस कारनामे की उनके जाने के बाद खूब चर्चा होती रही कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें विधायक इस उम्मीद से बनाया है कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान में वह सहयोग करेंगी लेकिन विधायक पल्लवी पटेल तो केवल राजनीति की रोटियां सेक रही है क्षेत्र के लोगों ने कहा कि विधायक पल्लवी पटेल का यह आचरण जन विरोधी है और आने वाले समय में क्षेत्र की जनता उनको मुंहतोड़ जवाब देगी