जनपद रामपुर:- जिला रामपुर की बिलासपुर तहसील में गाजियाबाद प्रकरण में वकीलों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को दिया ज्ञापन । गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर हुई एफआईआर को रद्द करने और जिला जज का शीघ्र ही तबादला करने की मांग उठाई। बार एसोसिएशन के बैनर तले एकत्र वकीलों ने गाजियाबाद में वकीलों पर हुई लाठीचार्ज की निंदा की। अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए अधिनियम लागू करने की मांग की गई तहसील बिलासपुर में प्रदर्शन करने वाले लायर्स एशोसिएसन के अध्यक्ष हरीश गुप्ता एड0 महासचिव सरफराज खान एड0 पूर्व अध्यक्ष सन्तोक सिहं खैरा एड0पुर्व महासचिव शिव कुमार गुप्ता एडवोकेट वार एशोसिएसन के अध्यक्ष मकवूल अहमद एड0 महासचिव राकेश शर्मा एड0 पुर्व अध्यक्ष अमरीक सिहं एड0 महासचिव दिपांकर वैरागी एड0 नवीन चन्द गुप्ता अरविन्द गुप्ता जमीर अहमद मोविन अन्सारी मुसतफा हुसेन दलविन्दर सिहं डम्मपी गुरपाल सिहं रन्धावा राजेन्द् सकसैना अनिल अग्रवाल चरनजीत सिहं राजेश शर्मा अनूप गुप्ता अम्वरीश सक्सैना विमल सक्सैना अदिल खां नव्वूअली अन्सारी सन्तोष जौहरी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे
गाजियाबाद प्रकरण में तहसील बिलासपुर के वकीलों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को दिया ज्ञापन
