*आयुष्मान कार्ड निर्माण में तेजी लाने के निर्देश, लापरवाही पर सख्त कार्रवाई*


जनपद रामपुर 🇮🇳🇮🇳

नित्य समाचार👁👁

रामपुर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के साथ आयुष्मान भारत योजना की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड निर्माण की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद में शेष बचे पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड शीघ्रता से बनाए जाएं।

समीक्षा के दौरान वर्तमान में लगभग 1.87 लाख आयुष्मान कार्ड बने हैं, जिसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने आगामी एक माह के भीतर लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन न्यूनतम 05 हजार आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं तथा इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाए।

समीक्षा के दौरान शाहबाद क्षेत्र में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति न पाए जाने पर संबंधित एमओआईसी की लापरवाही पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी का 15 दिवस का वेतन काटते हुए उन्हें मुख्यालय से सम्बद्ध किया जाए। इसी प्रकार सैदनगर क्षेत्र में भी अपेक्षित प्रगति न होने पर एमओआईसी के 15 दिवस के वेतन कटौती के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि आशा कार्यकत्रियों एवं कोटेदारों के सहयोग से छूटे हुए पात्र लाभार्थियों की पहचान कर उनका आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाया जाए। प्रत्येक विकास खंड में कम से कम दो-दो आशा कार्यकत्रियों को विशेष रूप से इस कार्य के लिए नामित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि कार्य में लापरवाही, उदासीनता अथवा शिथिलता किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी तथा ऐसे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  गुलाब चन्द्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दीप सिंह सहित सम्बन्धित चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!