मुरादाबाद:-
जनपद मुरादाबाद के नामचीन मुरारी चाट भंडार पर चाट खाने के लिए जनता का जनसैलाब उमड़ा रहता हे जिसको लोग बहुत ही शौक के साथ खाते है पर किसी जागरूक नागरिक के आगे गोल गप्पे मे सुड़ी आ गई तो उस जागरूक नागरिक ने दुकान और सुड़ी की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी वीडियो वायरल होते है पूरे महानगर मे हंगामा सा मच गया पर मुरादाबाद का खाद्य विभाग के कान पर जु तक नहीं रेंगी अब यह देखना बहुत ही दिल चस्प होगा की यह खबर चलने के बाद संबंधित विभाग ऐसे प्रतिष्ठानों पर क्या कार्यवाई करता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा