*फैमिली आईडी योजना को प्रभावी बनाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न।*
*प्रत्येक परिवार की बनेगी फैमिली आईडी, राशन कार्ड धारक परिवारों का राशन कार्ड नंबर ही होगी उनकी फैमिली आईडी।*
*नगरीय क्षेत्र में ईओ और ग्रामीण क्षेत्र में डीपीआरओ की निगरानी में फैमिली आईडी योजना का होगा क्रियान्वयन, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश।*
जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह की अध्यक्षता में जनपद के सभी परिवारों की फैमिली आई.डी.(एक परिवार एक पहचान) योजना के अन्तर्गत फैमिली आई.डी. बनाये जाने की कार्ययोजना एवं प्रगति से सम्बंधित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि वे यह सुनिश्चित कर लें कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कितने परिवारों का राशन कार्ड बना है, जिससे उन्हें चिन्हित कर शेष परिवारों की फैमिली आई.डी. बनायी जाए। उन्होंने अगले एक सप्ताह में कार्ययोजना बनाकर फैमिली आई.डी. पोर्टल पर आवेदन/पंजीकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि फैमिली आईडी योजना सीएम डैशबोर्ड पर शासन की प्राथमिकता वाली योजना में से एक है। इस कार्य में प्रगति लाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किये जाएं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सचिवों के सहयोग से परिवारों का चिन्हांकन कराते हुए फैमिली आईडी बनवाना सुनिश्चित करें और इसकी प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा भी करें। कार्य में रुचि न लेने वाले/खराब प्रदर्शन करने वाले सचिवों को निलंबित करने के भी निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।
जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में योजना की निगरानी के लिए खण्ड विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्रों में संबंधित उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायत को जिम्मेदारी सौंपी है।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में फैमिली आईडी आवेदन करने वाले आवेदकों का शत-प्रतिशत समयबद्ध सत्यापन करायें, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया गया कि जनपद में राशन कार्ड से वंचित परिवारों की पहचान अब फैमिली आईडी से होगी। वहीं राशन कार्ड धारकों के लिए उनका कार्ड नंबर ही फैमिली आईडी मानी जाएगी।
उन्होंने बताया कि एक परिवार एक पहचान योजना के तहत परिवारों की फैमिली आईडी जारी की जाएगी। इसके लिए जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं हैं, वही परिवार ऑनलाइन आवेदन कर अपनी फैमिली आईडी बनवा सकते हैं। इससे सरकारी योजनाओं का लाभ हासिल करने में भी मदद मिल सकेगी। यह फैमिली आईडी 12 अंकों की होगी।
फैमिली आईडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। आधार नम्बर मोबाइल नम्बर से लिंक होना भी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि लाभार्थी योजनाओं के बेहतर प्रबंधन, समयबद्ध लक्ष्यीकरण, पारदर्शी संचालन व योजनाओं में शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों का आच्छादन और जन सामान्य के लिए सरकारी सुविधाओं का सरलीकरण करने के उद्देश्य से फैमिली आईडी योजना संचालित की गई है, जो परिवार को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का माध्यम बनेगी।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसपी सिंह, जिला विकास अधिकारी दुष्यंत कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला पूर्ति अधिकारी पूरन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार जायसवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी सहित समस्त उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।