जनपद रामपुर:-
जिला रामपुर मे उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी के नेतृत्व में मंगलवार की दोपहर तमाम व्यापारियों ने नाहिद सिनेमा घर स्थित बिजली घर पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम को ज्ञापन सौंपा।व्यापार मंडल ने विभाग पर कई गंभीर आरोप लगाया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा मुन्नीलाल के केला प्लांट और अनूप मल्होत्रा के प्लांट पर बार-बार बिजली काटकर ब्लैकमेल किया जा रहा है।उन्होंने कहा, “लघु उद्योगों को बर्बाद करने का प्रयास किया जा रहा है।इससे व्यापारी उत्तराखंड पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।”उन्होंने कहा कि बिजली विभाग अत्यधिक धनराशि के बिल बनाकर भेज रहा है, जिससे जनता और व्यापारी दोनों परेशान हैं।हाथी खाना चौराहा पर दुकानों के सामने बिजली के बॉक्स लगाकर रिश्वत वसूली का आरोप भी लगाया गया।उनकी मांग है कि रिश्वतखोरी और ब्लैकमेलिंग में शामिल अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।ब्लैकमेलिंग करने वालों को ब्लैक लिस्ट किया जाए।
बिजली बिलों की गड़बड़ी को जल्द से जल्द सुधारा जाए।साथ ही चेतावनी दी कि व्यापार मंडल किसी भी कीमत पर रिश्वतखोरी और ब्लैकमेलिंग नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो व्यापार मंडल उग्र प्रदर्शन करेगा।इस अवसर पर नगराध्यक्ष महफूज हुसैन,प्रदेश मंत्री पप्पू खान, मंडल अध्यक्ष अब्दुल बासिक,जिला मंत्री संदीप शर्मा, फहीम अहमद,दिलशाद हुसैन, मोहम्मद रफी,सतपाल टीटू, सरदार मंजीत सिंह सिंपल, और अन्य व्यापारी मौजूद रहे।