जनपद रामपुर:-
बिलासपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरों के कब्जे से एक तमंचा व चाकू भी बरामद
बिलासपुर।कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई आठ बाइकों के साथ तीन बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।पुलिस के मुताबिक उक्त लोगों के कब्जे से एक अवैध चाकू व तमंचे की भी बरामदगी दिखाई गई है। सोमवार की दोपहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया है कि कस्बा चौकी इंचार्ज ललित कुमार व रूद्र-बिलास चौकी इंचार्ज अमित कुमार के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने हाईवे पर मुखबिर की सूचना पर शर्मा मोड़ से चैकिंग के दौरान बाइक सवार दीपक उर्फ राहुल उर्फ नौकर पुत्र हरेंद्र साहनी मूल निवासी ग्राम नुनपारा थाना पीहट जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल निवासी नई बस्ती खानपुर, जितेन्द्र उर्फ युवराज पुत्र राजू उर्फ बगीचा निवासी तीरथ कॉलोनी माठखेडा रोड व संजू पुत्र महेन्द्र मुहल्ला कायस्थान को दो घेराबंदी कर दबोचा गया।पूछताछ करने पर तलाशी लेने पर उक्त लोगों के कब्जे से एक तमंचा एक कारतूस व एक अवैध चाकू की बरामदगी हुई।कोतवाल ने बताया कि पकड़े गए लोगों ने बाइकें चोरी की होना स्वीकार इसके पश्चात पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर पुलिस ने उक्त तीनों की रूद्रपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर रेलवे क्रॉसिंग की बायी रास्ते पर बनी कॉलोनी के खंडहर में बने मकान में छिपाकर रखी गई छह बाइकें बरामद की। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त तीनों लोगों ने स्वीकार किया कि कि अलग-अलग कंपनियों की आठ बाइकें अलग-अलग स्थानों से चुराने के बाद यहां छिपाई गई थी जिन्हें वह मौका पाकर बेचने जाते। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया है।