मुर्गीदाने के गोदाम में आग लगने से 3 लाख का नुकसान


 

जनपद रामपुर:-

दमकल कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग की लपटों में काबू पाया

 

टांडा।दढ़ियाल में काशीपुर मार्ग स्थित मुर्गी दाने के दो गोदामों में भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया।सूचना पर फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।लेकिन लगभग 3 लाख रुपए का माल जलकर खाक हो गया।नगर पंचायत दढ़ियाल में काशीपुर मार्ग स्थित रतन पेट्रोल पंप के पास मुर्गी दाने के करीब आधा दर्जन गोदाम है।सोमवार की पूर्वाह 11 बजे महबूब हाजी निवासी रामपुर धम्मन व रियासत और जाकिर निवासी दढ़ियाल के गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई।इस दौरान देखते ही देखते आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की ऊंची ऊंची लपटे उठती देख मार्ग से गुजर रहे लोगों ने गोदाम मालिकों को सूचना दी। सूचना पाकर गोदाम स्वामी मौके पर पहुंच गए।वही सूचना पाकर कुछ ही देर में दमकलकर्मी भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंच गए।वहीं आग का विकराल रूप देखकर दमकल कर्मियों के भी होश उड़ गए।बताया जाता है की कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।मगर गोदाम में रखा बारदाना,गेहूं की कटफिस,चोकर आदि जलकर राख हो गया।गोदाम मालिक हाजी महबूब और जाकिर अली का पार्टनरशिप में काम होने के कारण दोनो का लगभग ढाई लाख रुपए का नुकसान बताया गया है।जबकि रियासत अली ने अपना 50 हजार का नुकसान बताया है।प्रभारी निरीक्षक ओमकार सिंह ने बताया कि मामले की अभी तहरीर प्राप्त नही हुई है,तहरीर प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!