जनपद रामपुर:-
जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर में संविधान निर्माता बाबा साहब को लेकर गृहमंत्री द्वारा दिए गए बयान पर कांग्रेसियों ने विरोध जताते हुए और उसने इस्तीफे की मांग की।शनिवार को कांग्रेस अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजीब सिंह के नेतृत्व में तमाम हाईवे स्थित गांव खूंटाखेड़ा में आंबेडकर पार्क में एकत्र हुए।उन्होंने हाथों में संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर का चित्र लेकर शांतिपूर्ण ढंग से अपना विरोध जताया और गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग की।इस दौरान जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि देश के गृहमंत्री ने लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन में बाबा साहेब का अपमान किया है।उन पर अभद्र टिप्पणी करना गृहमंत्री को शोभा नहीं देता।बाबा साहेब ने देश के वंचितों और पिछड़ों को न्याय दिलाने के लिए संविधान लिखा।लेकिन, भाजपा सरकार उसी संविधान का मजाक बना रही है और बाबा साहब का अपमान करने में भी पीछे नहीं है।भाजपा की यह नीति पूरी तरह निंदनीय है। कहा कि अगर गृहमंत्री ने अपने दिए गए बयान को लेकर माफी नहीं मांगी तो वंचित और पिछड़ा वर्ग उनसे किनारा कर लेगा।भविष्य में वह भाजपा को वोट देने की भूल नहीं करेगा।इस दौरान उन्होंने नारेबाजी की शांति मार्च भी निकाला।इस मौके पर राजू जाटव, विक्की जाटव, कुंवर सिंह, राकेश कुमार, सियाराम, अश्वीर कुमार, मनोज कुमार, शांति देवी, सुनीता देवी, रागनी, सुरेंद्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे।