*एसडीएम व नायब तहसीलदार रहे मौजूद*
सह – सम्पादक/ आर के कश्यप
सम्भल । नगर के खग्गू सराय में 46 वर्ष उपरांत प्राचीन शिव मंदिर और कूप के उदय के बाद इसकी प्राचीनता की पडताल कराने के लिए जिलाधिकारी डा. राजेन्द्र पेंसिया ने भारतीय पुरातत्व विभाग को पत्र लिखकर यहां की कार्बन डेटिंग करने का अनुरोध किया था। शासन से अनुमति मिलने के बाद लखनऊ से भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) की टीम उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल पहुंच गई।
एएसआई की टीम ने यहां डेरा डाल लिया और मण्डलायुक्त तथा जिला प्रशासन सम्भल से वार्ता के बाद सम्भल क्षेत्र में गोपनीय तरीके से अपनी जांच पडताल शुरू कर दी। रविवार को यहां पर पांच तीर्थ-मंदिर व 19 कुंओं को सर्वे किया गया। जबकि शनिवार की सुबह एएसआई की चार सदस्यों की टीम नगर के मौहल्ला कोट पूर्वी में स्थित प्राचीन श्री कल्कि विष्णु मंदिर में एसडीएम वंदना मिश्रा व नायब तहसीलदार के साथ पहुंची। यहां पर टीम ने मंदिर परिसर में स्थित प्राचीन कृष्ण कूप का निरीक्षण किया। कूप के साथ ही मंदिर की गुम्बद, दीवारों पर बनी आकृतियों तथा मंदिर के अंदर की नक्काशी की फोटो एवं वीडियो ग्राफी की। एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि मंदिर के प्राचीन कूप का कायाकल्प कराया जाना है। उसके लिए टीम ने यहां का निरीक्षण किया है।