जनपद रामपुर:-
जिला रामपुर में जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह व पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान तहसील सदर में कुल 20 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए,जिसमें से 3 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित किया गया।इन शिकायतों में मुख्य रूप से विद्युत,पैमाइश,राजस्व, अतिक्रमण और पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई।जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रकरणों/शिकायतों को अधिकारीगण मौके पर जाकर शिकायतकर्ता की शिकायत को सुनते हुए उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें