जनपद मुरादाबाद:-
सह-सम्पादक/ आर के कश्यप
कांठ : – योगी सरकार ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर में नागरिकों की सुविधा के लिए अनेक स्थानों पर लाखों रुपए की लागत से सार्वजनिक शौचालय बनवाए थे लेकिन रखरखाव के अभाव में अनेक शौचालय खराब हो गए हैंlशौचालय के किवाड़ टूट गए हैं अनेक स्थानों पर शौचालय के ताले भी लगे हुए हैंl नागरिकों ने खराब शौचालय को ठीक कराने की मांग जिला प्रशासन से की है
नगर पंचायत द्वारा अनेक स्थानों पर पुरुष एवं महिलाओं के लिए विभिन्न स्थानों पर शौचालय बनवाए गए थे अनेक स्थानों पर देखरेख नहीं होने के कारण यह नागरिकों के लिए शोपीस बनकर रह गए हैं l अनेक शौचालय की सफाई व्यवस्था भी चौपट हो गई है नागरिकों ने शौचालय की सफाई व्यवस्था ठीक कराने की मांग की है l

