सह-सम्पादक/ आर के कश्यप
चंदौसी। पुलिस अधीक्षक जनपद सम्भल कृष्ण कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अनुकृति शर्मा के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम दीपक कुमार के नेतृत्व में जनपद सम्भल में साइबर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना साइबर क्राइम जनपद सम्भल की टीम द्वारा आवेदक के 1,00,000 /- रुपये वापस कराये गये।
आवेदक गोपाल पुत्र चिरंजी निवासी ग्राम लहरा नगला श्याम थाना जुनावई जनपद सम्भल के द्वारा एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत (सं0-33112240155989) अज्ञात व्यक्ति द्वारा 1,00,000/- रूपये की साइबर ठगी कर लेने के संबंध में की गयी थी। जिसकी जांच के क्रम मे आवेदक गोपाल उपरोक्त के 1,00,000/- रुपये साइबर क्राइम थाना सम्भल जनपद सम्भल द्वारा अज्ञात ठगो के खाते में होल्ड/ फ्रीज कराये गये व नियमानुसार कार्यवाही करते हुये आवेदक गोपाल के 1,00,000/- रूपये वापस कराये गये।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी अमरीश कुमार ने बताया कि अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर आदि किसी के साथ साझा न करें। साइबर फ्रॉड / धोखाधडी होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करें या फिर साइबर थाने के सीयूजी नंबर 7839875617 पर शिकायत दर्ज कराएं।