जनपद रामपुर:-
रामपुर।जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह,पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र और मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल की उपस्थिति में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के सफल क्रियान्वयन व पर्यवेक्षण हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी यूपीनेडा मुकेश कुमार को योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने पीओनेडा को निर्देशित करते हुए कहा कि वेंडरों के साथ बैठक करें।जिलाधिकारी ने योजना की प्रगति के लिए वेंडरों के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए साप्ताहिक बैठक करने के भी निर्देश दिए।उन्होंने 15 जनवरी तक योजना में प्रगति लाने के निर्देश पीओ नेडा को दिये।
जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को वेंडरों की मीटिंग अध्यापकों के साथ कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारी को इस योजना को गम्भीरता से लेने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी बीडीओ व जिला पंचायतराज अधिकारी समस्त ब्लॉकों में वेण्डरों की प्रधानों के साथ बैठक कराकर योजना के लाभ के बारे में अवगत करायें और अधिक से अधिक आमजनों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग व बैंक से संबंधित समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द कराने के भी निर्देश दिए।विद्युत विभाग ने अधिकारियों ने बताया कि नेट मीटर लगाने में देरी नहीं होगी।
जिलाधिकारी ने वेंडरों को निर्देशित करते हुए कहा कि रजिस्ट्रेशन कराए।उपभोक्ताओं से वार्ता करके जल्द सोलर सिस्टम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करें, जिससे कि सरकार की नीतिगत योजना प्रभावी हो सके।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसपी सिंह,नगर मजिस्ट्रेट संदीप कुमार वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।