उमरे पर पहुंचें रामपुर सांसद नदवी


जनपद रामपुर:-

 

 

रामपुर।लोकसभा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी उमरा की धार्मिक यात्रा के लिए सऊदी अरब पहुंचे हैं।इस दौरान उन्होंने मक्का मदीना में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया और अल्लाह से देश और समाज की भलाई के लिए दुआ की।सांसद मोहिबुल्ला नदवी ने शनिवार को बताया कि उमरा एक पवित्र यात्रा है,जो आत्मा को शुद्ध करती है और ईश्वर से करीब लाती है।उन्होंने इस यात्रा को अपनी धार्मिक जिम्मेदारियों का हिस्सा बताया और इसे जीवन का सबसे सुखद अनुभव माना।मोहिबुल्ला नदवी ने उमरा के दौरान देशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थना की।उन्होंने कहा कि धर्म और समाज सेवा का संगम जीवन का उद्देश्य होना चाहिए।स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

रामपुर में सांसद की उमरा यात्रा की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों ने इसे गर्व का विषय बताया। लोगों ने उनके इस कदम को धार्मिक और सामाजिक समर्पण का प्रतीक माना।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!