जनपद रामपुर:-
बिलासपुर (रामपुर)। नव वर्ष के उपलक्ष में बिलासपुर के डॉम कॉलोनी स्थित दिव्यांग बच्चों के स्पेशल स्कूल अथर्व डे केयर एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर के दिव्यांग बच्चों ने जमकर पार्टी किया।
दिव्यांग बच्चों ने नगरिया खुर्द नैनीताल हाईवे पर नवनिर्मित न्यू पंजाबी पारस ढाबा का उद्घाटन केक काटकर किया।उदघाटन के बाद ढाबा संचालक दलविंदर सिंह की ओर से बच्चों को मोमो, बर्गर सहित विभिन्न पकवान खिलाएं गए।प्रायः देखा जाता है है कि किसी भी कार्यक्रम का उदघाटन बड़े बड़े लोग करते हैं लेकिन ढाबा संचालक दलविंदर सिंह ने समाज के लिए अनुकरणीय नजीर पेश करते हुए स्पेशल स्कूल के दिव्यांग बच्चों को मुख्य अतिथि बनाया और उन्हीं के हाथों से अपने ढाबा का उदघाटन करवा कर नई मिशाल पेश की।इस अवसर दलबिन्दर सिंह ने कहा कि दिव्यांग बच्चे ईश्वर के स्वरूप हैं मैंने आज साक्षात ईश्वर को अपने यहां बुलवाया था।मेरा भी बच्चा पारसदीप सिंह स्पेशल बच्चा है।इन बच्चों के चेहरे पर खुशी देखना सौभाग्य की बात है। इस दौरान बच्चों की भारी भीड़ लगी रही। बुधवार को हाईवे पर नगरिया खुर्द ईशानगर गांव में न्यू पंजाबी पारस ढाबे पर बच्चों ने केक काटकर नववर्ष का जश्न मनाया। इस दौरान ढाबे के संचालक दलविंदर सिंह ने बताया कि ढाबे की ऑपनिंग में न ही किसी जनप्रतिनिधि और न ही नामचीन हस्तियों को मुख्य अतिथि बनाया उनके अतिथि बिलासपुर के डाम कालोनी में स्थित अथर्व डे केयर एण्ड रिहैबिलिटेशन सेंटर के दिव्यांग बच्चों को बनाया गया।जिससे समाज में दिव्यांग बच्चों के प्रति लोगों की नजरिया बदले।इस मौकें हरमनदीप कौर,प्रियंका चौबे,प्रभजोत सिंह, कुमकुम, मनप्रीत कौर शकील अहमद, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।