सह-सम्पादक/ आर के कश्यप
चंदौसी।पुलिस अधीक्षक जनपद संभल कृष्ण कुमार विश्नोई के दिशा निर्देशन में गुरुवार को परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत ए आरटीओ जेपी गुप्ता और यातायात प्रभारी प्रमोद मान द्वारा चंदौसी में अभियान चलाकर ट्रैक्टर ट्रॉली, बस ,ट्रक, इत्यादि वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए तथा सभी वाहन चालकों को समझाया कि वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगा होने से दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है ।
चंदौसी में जुलूस सकुशल सम्पन्न हो इस क्रम में अम्बेडकर मूर्ति (मालगोदम रोड), मालवीय चौक , बी एम जी तिराहा चंदौसी से जुलूस की तरफ जीरो ट्रैफिक कराया गया जिससे जुलूस सकुशल सम्पन्न हुआ ।
अभियान के अनुसार 18 साल से कम उम्र के बच्चे जो वाहन चलाते हुए मिले उनसे यातायात नियमों का निबंध लिखवाकर उन्हें यातायात नियमों से अवगत कराया और हिदायत देकर छोड़ दिया गया ।यातायात प्रभारी प्रमोद मान द्वारा बदायूं चुंगी चंदौसी में वाहन स्वामियों को जागरूक किया गया कि सर्दी आने वाली है ऐसे में सभी वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाना जरूरी है ताकि कोहरे में रिफ्लेक्टर टेप लगा होने से वाहन दिखाई दे और सड़क दुर्घटना से बचा जा सके 98 वाहनों के चालान एम वी एक्ट के अंतर्गत किये गए।सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।