*पीस कमेटी के सदस्यों ने लोगों से की अपील शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपनी निभाये महत्वपूर्ण भूमिका*
सह-सम्पादक/ आर के कश्यप
संभल। अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार संभल में जिलाधिकारी डॉ.राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत शांति व्यवस्था एवं आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अन्तर्गत जामा मस्जिद सम्भल के पास बन रही पुलिस चौकी के विषय में चर्चा की गयी तथा अगस्त 1929 के मूल दस्तावेज एवं प्रशासन को उपलब्ध कराये गये दस्तावेज के विषय में चर्चा की गयी।सम्पत्ति , चौहद्दी एवं इसके अंतर्गत प्रमुख क्षेत्रों के विषय में भी जिलाधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी। 1995 ई के वक्फ अधिनियम तथा दफा 56 के विषय में विस्तार पूर्वक जिलाधिकारी द्वारा बताया गया।
बैठक के अंतर्गत पीस कमेटी के सदस्यों से सुझाव एवं उनके विचार भी प्राप्त किए गए।जिसमें पीस कमेटी के सदस्यों द्वारा कहा गया कि हम सभी एक नगर के सभी लोगों का नैतिक कर्तव्य है कि शहर में शांति व्यवस्था को भंग ना होने दें।
जिलाधिकारी ने पीस कमेटी के सदस्यों से कहा कि युवाओं से अनुरोध करें कि किसी भी भ्रामक सूचनाओं को सोशलमीडिया आदि पर शेयर ना करें अगर किसी प्रकार की जानकारी किसी के विरुद्ध संज्ञान में आयी तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के विकास के लिए कार्य किया जाएगा। जनपद का प्राचीन महत्व है यह नगरी 68 तीर्थ एवं 19 कूप की नगरी है, जनपद पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है जिससे जनपद सम्भल का विकास होगा।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संभल वंदना मिश्रा, क्षेत्राधिकारी सम्भल अनुज चौधरी,पीस कमेटी के सदस्य कारी अलाउद्दीन मुफ्ती, अमरनाथ तिवारी आदि उपस्थित रहे।