श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर निकाला भव्य नगर कीर्तन


जनपद रामपुर:-

बिलासपुर। श्री गोविंद सिंह जी • महाराज के प्रकाशोत्सव पर क्षेत्र ■ के गांव नवाबगंज स्थित गुरुद्वारे – से विशाल एवं भव्य नगर कीर्तन ■ निकाला गया।

कृषि राज्यमंत्री व ब्लाक – प्रमुख व पूर्व कांग्रेसी विधायक ■ सहित श्रद्धालुओं ने जगह-जगह – पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत किया – और गुरु की पालकी के सम्मुख – मत्थे टेककर अरदास की। रविवार – सवेरे नवाबगंज के गुरुद्वारा श्री ■हरगोविंद सर साहिब से शुरू ■ हुआ नगर कीर्तन चकफेरी मोड़ – से होता हुआ नगर की सीमा में दाखिल हुआ। माठखेड़ा रोड पर थोड़ी-थोड़ी दूर पर श्रद्धालुओं ने

स्टॉल लगा रखे थे। यहां पर नगर कीर्तन का पुष्पवर्षा से स्वागत करते हुए बड़ी मात्रा में प्रसाद वितरित किया गया। नगर कीर्तन में चल रहे विशेष सुसज्जित वाहन में विराजमान श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी के श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और प्रसाद भी ग्रहण किया। नगर कीर्तन में गुरु की सवारी के आगे पंच प्यारे व निशानची

चल रहे थे। गतका पार्टियां अपने शानदार हैरतअंगेज करतब दिखा रही थीं। बड़ी संख्या में शामिल महिला-पुरुष व बच्चे सवारी के पीछे-पीछे सबद-कीर्तन करते चल रहे थे। इस दौरान यह नगर कीर्तन मुख्य चौराहे पर पहुंचने पर कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, पूर्व कांग्रेसी विधायक संजय कपूर सहित सपाईयों ने

पुष्पवर्षा से स्वागत किया। इसके पश्चात चौराहा पार करके हाईवे से होता हुआ उत्तराखंड के रुद्रपुर पहुंचा। वहां से काशीपुर मार्ग और फिर महतोष मोड़ से होता हुआ देर शाम नवाबगंज गुरुद्वारे में ही जाकर सम्पन्न हो गया। चौराहे व हाईवे पर नगर कीर्तन के भ्रमण के दौरान यातायात काफी समय तक बाधित रहा, जिसे संभालने में पुलिस दिन भर लगी रही। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख, अनिल मदान, भाजपा नगराध्यक्ष अंगन लाल राजपूत, गुरकीरत सिंह औलख, अमरजीत सिंह ढिल्लों, आरिफ खान अरोमा, बलराज औलख, चेतन परूथी, अंशुल अग्रवाल, दुष्यंत अग्रवाल, परमजीत कौर पोला, डा. बलविंदर सिंह, आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!