जनपद रामपुर:-
रामपुर। जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर प्रशासनिक टीम पूरी सतर्कता बरत रही है। किसी भी व्यक्ति को ठंड के कारण खुले आसमान के नीचे रात्रि बिताने को मजबूर न होना पड़े, इसके लिए स्थानीय निकाय क्षेत्रों में 13 रैन बसेरे संचालित किए जा रहे हैं।
रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी स्वयं औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इन रैन बसेरों में गर्म बिस्तर, कंबल और स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हेम सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपालों को निर्देश दिए हैं कि ठंड के दौरान किसी भी व्यक्ति को असुविधा न हो। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है।
उन्होंने बताया कि जिले के 140 चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं ताकि राहगीरों और बेसहारा लोगों को ठंड से राहत मिल सके। साथ ही पात्र व्यक्तियों को कंबल वितरण का कार्य भी तेजी से जारी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं और कोई समस्या हो तो तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें।