जनपद रामपुर:-
बिलासपुर। तहसीलदार बिलासपुर की अध्यक्षता में वक्फ संपत्तियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य वक्फ संपत्तियों से जुड़े अभिलेखों का सत्यापन और उनके संरक्षण के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश प्रदान करना था।
तहसीलदार ने सभी राजस्व निरीक्षकों और लेखपालों को निर्देशित किया कि वे वक्फ संपत्तियों के अभिलेखों का गहन ई मिलान सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की विसंगतियों को तत्काल रिपोर्ट करें। उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों का सही दस्तावेजीकरण और देखभाल शासन की प्राथमिकता है, और इस दिशा में सभी अधिकारियों को
गंभीरता से कार्य करना होगा इस समीक्षा बैठक में नायब तहसीलदार बिलासपुर और नायब तहसीलदार केमरी सहित सभी राजस्व निरीक्षक और लेखपाल उपस्थित रहे। बैठक के दौरान वक्फ संपत्तियों की स्थिति, दस्तावेजों का सत्यापन और उनके संरक्षण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में तहसीलदार ने कहा कि
वक्फ संपत्तियों की निगरानी और देखरेख में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि संबंधित अधिकारियों द्वारा समयबद्ध तरीके से सभी अभिलेखों का सत्यापन पूरा किया जाए इस समीक्षा बैठक में वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकने और उनके सुचारू प्रबंधन के लिए
एक कार्ययोजना तैयार करने पर भी चर्चा की गई। सभी अधिकारियों को आगामी बैठकों में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।