तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, लापता युवकों की तलाश में जुटी NDRF की टीम
मामला बुलंदशहर कोतवाली देहात का है। जहां एक स्विफ्ट कार वलीपुरा नहर में जा गिरी। देर रात शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत कार को बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि कार सवार दो युवक अभी तक नहीं मिल पाए हैं, जिनको खोजने में NDRF की टीम लगी हुई है,
जैसे ही हादसे की सूचना सरकारी अमले तक पहुंची, डीएम सीपी सिंह, एडीएम वित्त, एएसपी समेत पुलिस प्रशासन के तमाम अफसर मौके पर मौजूद हो गए। तुरंत राहत बचाव कार्य में शुरू किया गया। कार को बैराज के दरवाजों पर रोका गया। जेसीबी और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। वहीं कार में सवार दो युवक लापता हैं,

