*ब्रेकिंग न्यूज बस्ती*
बस्ती जिले में गाँजा स्मैक तस्करों का बढ़ता कारोबार रुकने का नही ले रहा नाम
दुर्गेश सोनकर कपिल सोनकर नाम के गांजा तस्करों का कई जिलों में कारोबार
गांजा तस्करों के कारोबार और बखरा के आगे बड़े बड़े हो जा रहे नतमस्तक
सूत्रों की माने तस्कर बस्ती से ही कई जिलों में कर रहे गांजा की बेखौफ सप्लाई
गांजा तस्करों के बढ़ते नशे के काकस में फंस कर बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी
कप्तानगंज महाराजगंज छावनी के विक्रमजोत चौकी के सामने सहित अन्य इलाकों में बिक रहा गाँजा
दुर्गेश, धर्मेंद्र, कपिल नाम गांजा तस्कर अपने गुर्गों से बेचवा रहे धडल्ले से गाँजा
बबुरहवा, सोनबरसा, केनौना, हसीनाबाद, बभनान, ढोढवा मेहनियां में बिक रहा गांजा
बस्ती ही नही पड़ोसी जिले गोंडा और अयोध्या तक कर रहे गाँजा सप्लाई का कार्य
जिले में गांजा कारोबार धडल्ले से जारी पुलिस का संरक्षण नही हो रही कार्यवाही।