लखनऊ: फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी पाने वाले 28 सहायक लेखाकारों को बर्खास्त कर दिया गया है।
32 अभ्यर्थियों के खिलाफ महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। इन अभ्यर्थियों ने 2016 में फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से चयन प्राप्त किया था। ओ लेवल के फर्जी सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करने पर यह कार्रवाई की गई है, और 32 अभ्यर्थियों का चयन रद्द कर दिया गया है।