सह-सम्पादक/ आर के कश्यप
बढ़ापुर: न्यायालय के आदेश पर पुलिस उपाधीक्षक नगीना के निर्देशन में स्थानीय पुलिस द्वारा अवैध शराब के करीब47 मुकदमो में जब्त की गई करीब पांच हजार लीटर कच्ची अवैध शराब को नष्ट किया गया। बताया जाता है कि माननीय न्यायालय जेएम नगीना के आदेश पर शनिवार को स्थानीय पुलिस ने सीओ नगीना भरत सिंह सोनकर के निर्देशन में उनकी मौजूदगी में अवैध शराब की करीब 47 मुकदमों में पकड़ी गई करीब पांच हजार लीटर शराब को थाना प्रांगण में एक गड्ढे में नष्ट कर गड्ढे को बंद कर दिया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार द्वारा बताया गया कि समय समय पर न्यायालय के आदेश पर थाने पर मौजूद माल मुक़दमाती का निस्तारण किया जाता है। इसी क्रम में शनिवार को कच्ची शराब को नष्ट किया गया है।