जनपद रामपुर:-
नित्य समाचार संवाददाता रामपुर
रामपुर।जिला अस्पताल के डायलेसिस यूनिट के जनरेटर रूम में शुक्रवार की शाम आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की घटना जिला अस्पताल के डायलेसिस यूनिट के जनरेटर रूम में हुई, जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। जैसे ही आग की लपटें उठीं, अस्पताल प्रशासन ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। दमकल कर्मियों ने अथक प्रयासों से आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और प्रशासन इसकी जांच में जुटा है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि आग से किसी भी मरीज को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन जनरेटर रूम में हुई क्षति की भरपाई के लिए काम किया जा रहा है।