जनपद रामपुर:-
सह-सम्पादक/ आर के कश्यप
रामपुर: दिसंबर 2024 में जारी की गई सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में रामपुर जनपद ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि जनपद रामपुर की प्रशासनिक दक्षता और समर्पण का प्रमाण है। उल्लेखनीय है कि रामपुर ने लगातार छठे महीने इस रैंकिंग में प्रथम स्थान हासिल कर एक नई मिसाल कायम की है।
इस सफलता पर प्रेस क्लब ने जनपद रामपुर ने समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई दी है। प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह उपलब्धि जनपद के पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्रा और उनकी टीम की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने घोषणा की कि इस उपलब्धि के लिए पुलिस अधीक्षक को जल्द ही सम्मानित किया जाएगा। प्रेस क्लब जिला रामपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवम् प्रवक्ता रमेश कश्यप ने बताया कि जनपद में तेजी से अपराध का ग्राफ गिरा है। जिसका श्रेय जनपद रामपुर के पुलिस प्रशासन को जाता है।
जनपद की इस निरंतर सफलता ने न केवल स्थानीय प्रशासन की सराहना की है, बल्कि अन्य जिलों के लिए भी एक प्रेरणास्त्रोत का काम किया है।