दिल्ली-एनसीआर में बारिश से बढ़ी ठिठुरन


यूपी-दिल्ली में घने कोहरे से रेल यातायात प्रभावित, कश्मीर में माइनस दस डिग्री पहुंचा पारा

नित्य समाचार संवाददाता दिल्ली:-

नयी दिल्ली :- दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज हुई है और ठंड बढ़ गई है। इससे पहले सुबह से ही दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में शीत लहर चल रही है। सुबह लोगों को भारी कोहरे का सामना करना पड़ा। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राजधानी और आस-पास के इलाकों में दो दिन के लिए बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया गया है। बारिश होने से ठिठुरन बढ़ेगी। साथ ही, घने से घना कोहरा छाया रहेगा। देश के 16 राज्यों में लगातार दूसरे दिन घना कोहरा देखने को मिला। कई शहरों में दोपहर तक भी धुंध देखने को मिली। दिल्ली के कुछ इलाकों में विजिबिलिटी ० रिकॉर्ड की गई। इससे 45 ट्रेनें लेट हुईं। यूपी के भी कई जिलों में विजिबिलिटी 100 मीटर तक घट गई। कानपुर स्टेशन पर करीब 88 ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर नहीं पहुंच पाईं। दिल्ली और यूपी मिलाकर कुल 133 ट्रेनें लेट रहीं। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में सर्दी तेज हो गई है। मध्य प्रदेश के शहडोल में तापमान 2.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। राजस्थान में जयपुर, अजमेर समेत 15 शहरों में शनिवार सुबह तेज बारिश हुई। यहां 5 जिलों में ओले गिरने का भी अलर्ट है। मौसम विभाग ने कहा कि राजस्थान में तापमान अभी और गिरेगा। जम्मू-कश्मीर का पहलगाम 10 डिग्री तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा। हिमाचल के ताबो में तापमान माइनस 11 डिग्री दर्ज किया गया। मध्यप्रदेश में अगले 2 दिन तक कड़ाके की ठंड पर ब्रेक रहेगा। 11 और 12 जनवरी को ग्वालियर- जबलपुर समेत 34 जिलों में बारिश होने का अलर्ट है। वहीं, नर्मदापुरम, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, हरदा, बैतूल और बुरहानपुर में शनिवार को ओले भी गिर सकते हैं। राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेस का असर शुक्रवार शाम से दिखने लगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!