आरोपी अब बना रहा शादी करने का दबाव, एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज
( नित्य समाचार )
मुरादाबाद , (संवाददाता) टेलीग्राम ऐप के माध्यम से युवती की तस्वीर लेकर आरोपी ने उसे एडिट कर अश्लील कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए पीड़ित युवती ने लाखों रुपये की नकदी व जेवरात हड़प लिए। बाद में आरोपी शादी करने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता की मां ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जिले के थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र निवासी महिला ने एसएसपी सतपाल अंतिल शिकायत पत्र देकर बताया कि ठाकुरद्वारा के गांव भूड़ करनपुर निवासी कुशल यादव ने उसकी बेटी से टेलीग्राम ऐप के माध्यम से सम्पर्क किया। इसी बीच आरोपी ने उसकी कुछ फोटो खींच ली और उन्हे एडिट करते हुए अश्लील बना दिया। जिसके बाद यह फोटो एडिट करने के बाद युवक उसकी बेटी से तीन लाख रुपए की मांग करते हुए सभी फोटो को वायरल किए जाने की
धमकी देने लगा। बेटी ने इसकी जानकारी उन्हें देते हुए युवक कुशल यादव को दो लाख रुपए नकद, सोने की एक चौन, चार सोने की
चूड़ियां, दो अंगूठी देते हुए फोटो डिलीट किए जाने की बात कही। जिसके बाद आरोपी ने कहा कि फोटो डिलीट कर देगा, लेकिन कुछ माह बाद युवक ने फिर उनकी बेटी को कश्वल करते हुए कहा कि अगर उसके साथ शादी नही की तो वह इन फोटो को सोशल साइट पर वायरल कर देगा। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी ने ठाकुरद्वारा थाना पुलिस को मामले में जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।