नित्य समाचार संवाददाता :-
केमरी/बिलासपुर । हाईवे स्थित फैक्ट्री से नाइट ड्यूटी कर वापिस घर लौट रहे श्रमिकों से भरा एक टैम्पो केमरी रोड पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गया। हादसे में टैम्पो सवार दर्जनभर लोग घायल हो गए। निजी वाहनों की मदद से घायलों को सीएचसी भिजवाया गया जहां से चिकित्सकों ने तीन मजदूरों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया है। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर निवासी हबीब अहमद हाईवे स्थित धागा फैक्ट्री में नाइट ड्यूटी कर सोमवार की सुबह वापिस घर लौट रहे श्रमिकों को टैम्पो से छोड़ने जा रहा था, जिसमें टैम्पो चालक केमरी थाना क्षेत्र के लालानगला गांव निवासी फिरासत अली पुत्र आशक अली, ताल महावर गांव निवासी अजय, केमरी के मुहल्ला सिघड़ियान निवासी विनोद, सीखू पुत्री पूरन, सिमरिया गांव निवासी करिश्मा पुत्री गुड्डू, उदयपुर जागीर निवासी ममता पत्नी जीवनलाल, निशा पुत्री मंगो देवी, ताल महावर गांव निवासी नन्ही पत्नी दयानंद, अनूजा पुत्री दयानंद जगवीर पुत्र तोताराम आदि करीब एक दर्जन से अधिक सवार थें। बताया जाता है कि केमरी रोड पर कुईया-भटपुरा जाने वाले मार्ग के निकट अन्य वाहन के ओवरटेक करने के बाद टैम्पो अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खंती में जा पलय। दुर्घटना इतनी भंयकर थी कि पलटने के बाद टैम्पो के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठें सभी श्रमिकों की चीख-पुकार मच गई हादसे के बाद घटनास्थल पर राहगीरों और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और आनन- फानन में लोगों ने टैम्पो में फंसे घायलों को मशक्कत के बाद बाहर निकाला और निजी वाहनों की मदद से नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां घायलों की संख्या देख स्टाफ के हाथ-पांव फूल गए और जिन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद करीब आधा दर्जन घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। वही सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची केमरी थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टैम्पो को अपने कब्जे में ले लिया है।