नित्य समाचार संवाददाता:-
नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के अधीनस्थ आवासीय सैनिक स्कूलों में छठीं और नौंवी कक्षा में दाखिले की राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (आयोजित) करेगी। एनटीए ने सोमवार को सैनिक स्कूल में दाखिले की ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जामिनेशन (एआईएसएसईई) 2025 के लिए आवेदन की तिथि 23 जनवरी तक बढ़ा दी है। अभी तक उम्मीदवार 13 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते थे।
पेन-पेपर आधारित इस राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। परीक्षा देश के 190 शहरों में आयोजित होगी। एनटीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देश के सभी नए और पुराने सैनिक स्कूलों में छठीं और नौंवी कक्षा में दाखिला परीक्षा की जिम्मेदारी एनटीए को मिली है। छात्रों की
एनटीए ने प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई
मांग पर सैनिक स्कूल में दाखिले की इस प्रवेश परीक्षा की तिथि बढ़ाई गई है। इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न के चार उत्तर होंगे। उसमें से किसी एक सही उत्तर का चयन करना होगा।
कक्षा छठी के लिए 31 मार्च 2025 तक छात्र की आयु 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि नौंवी कक्षा के लिए 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सामान्य वर्ग, डिफेंस, ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर, पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए आवेदन पत्र के साथ 800 रुपये फीस देनी होगी। वहीं, एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 650 रुपये देने होंगे। ब्यूरो