यूपी हेड /उत्तरप्रदेश
रिपोर्ट – नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी
बरेली-पाकिस्तानी महिला फर्जी दस्तावेजों के जरिए बनी सरकारी टीचर, जांच में सच पता लगने पर दर्ज हुई एफआईआर, अब लटक रही गिरफ्तारी की तलवार
बरेली में एक पाकिस्तानी महिला ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के जरिए सहायक अध्यापक की नौकरी काम कर रही थी
बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने शिक्षा विभाग पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जांच में पाया गया है कि शुमायला खान, जो एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय माधौपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थीं, दरअसल पाकिस्तानी नागरिक हैं।
उन्होंने तथ्यों को छुपाते हुए कूटरचित निवास प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी हासिल की
शुमायला खान पर यह भी आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी प्राप्त की।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 3 अक्टूबर 2024 को शुमायला खान को निलंबित कर दिया। इसके बाद, उन्हें नियुक्ति तिथि से पद से हटा दिया गया।