किराना व्यापारी की दुकान में कूमल लगाकर 18 लाख की चोरी, वारदात हुई सीसीटीवी में कैद


 

सह-सम्पादक/ आर के कश्यप

नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी

बिलासपुर : एक किराना व्यापारी की दुकान में कूमल लगाकर चोर 18 लाख की नकदी चुराकर ले गए। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। फॉरेसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच हेतु नमूने एकत्र किए। बिलासपुर में केमरी रोड पर गांव नगरिया कलां के आनंदनगर में व्यापारी महेश गुप्ता की किराने की बड़ी दुकान है।

बीते गुरुवार की रात करीब दो बजे चोरों ने दुकान की पूर्वी दीवार पर कूमल लगा लिया और अंदर घुस गए। इसके बाद उन्होंने गल्लों में रखी लगभग 18 लाख रुपये की नकदी समेट ली और फरार हो गए। दुकान में लगे कैमरों के जरिए यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। इसमें मुंह पर कपड़ा बांधे दो लोग चोरी की घटना को अंजाम देते नजर आ रहे हैं।

 

शुक्रवार को दुकान आने पर जब व्यापारी को पता चला, तो उसके होश उड़ गए। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और मुआयना किया। जिला मुख्यालय से आई फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से सैंपल एकत्र किए। व्यापारी ने बताया कि बैंक में जमा कराने के लिए उन्होंने कई दिन की बिक्री एकत्र कर रखी थी।

 

इसके अलावा अन्य रुपये व रेजगारी के काफी पैकिट भी गल्ले में रखे हुए थे। चोर सब समेटकर ले गए। कोतवाल ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!