जनपद रामपुर:-
संवाददाता नित्य समाचार
रामपुर :-तालीम तरबियत वेलफ़ेयर सोसायटी की ओर से लगातार सफ़ाई अभियान चलाया जा रहा है कई हफ्तों तक काशीराम कॉलोनी में पार्कों की सफ़ाई के साथ-साथ सोसायटी ने वहाँ पेड़ भी लगाए हैं। और अब आसरा कॉलोनी की सफ़ाई शुरू की गई है। फ़ैसल लाला ने कहा कि इन कालोनियों पर कोई ध्यान नही देता है यहाँ बेहद गरीब लोग रहते हैं इसलिए सबसे ज़्यादा सफ़ाई की ज़रूरत इन्हीं कालोनियों में है हमने इन कालोनियों को साफ़ करने का ज़िम्मा लिया है इसके अतिरिक्त यहाँ रहने वाले बच्चों को तालीम भी देने का काम किया जाएगा।
इस मौके पर अलीज़ा खान, सभासद यासीन उर्फ गुड्डू, सभासद सरफ़राज़ अली, शादाब खान, रय्यान खान, आयुष जौहरी, रय्यान खान, नासिर हुसैन, फ़ायज़ा बी, शाहीन बी, महबूब जहां, नग़मा खान, लाज़मान खान, नजम खां,अज़ीम खा, शिराज जमील खां,अब्दुल समद,आलमगीर,ऋषि पाल,भीम सिंह, महेश सैनी, वासिफ़ खान आदि मौजूद रहे।