जनपद रामपुर:-
संवाददाता नित्य समाचार:-
बिलासपुर। घर से कुछ ही दूरी पर निकल रही बाया धीमरी नहर में डूबकर चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने सिंचाई विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। नगर के टांडा हुरमतनगर निवासी गुलफाम पेशे से केंटर चालक है, रविवार की दोपहर उसकी चार वर्षीय मासूम पुत्री अजमा घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी, बताया जाता है कि मासूम खेलते-खेलते घर के बराबर में कुछ ही दूरी पर आबादी के बीच गुजर रही बाया धीमरी नहर पर पहुंच गई और पैर फिसलने के कारण वह अचानक नहर के पानी में डूब गई। बताया
जाता है कि करीब आधे घंटे बच्ची के घर में नदारद मिलने पर उसकी मां व दादा मोहम्मद अहमद ने उसे तालाश किया तभी थोड़ी ही देर में मासूम का शव नहर के पानी में उतराता मिलने से उनकी चीख-पुकार मच गई, देखते-ही-देखते नहर पर मुहल्ले वासियों की भारी भीड़ जमा हो गई और बच्ची को आनन-फानन
में नहर से बाहर निकाला और निजी चिकित्सक के पास ले गए जहां उसे औपचारिक तौर पर मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने इससे सिंचाई विभाग की लापरवाही बताते हुए कार्रवाई को लेकर हंगामा भी किया। मुहल्ले वासियों का आरोप है कि आबादी के बीच नहर गुजर रही है, जोकि गंदगी व पानी का निकास न होने
की वजह से संक्रमण की वजह बनी हुई है, जबकि नहर को स्लैब व्गैरा डालकर ढका भी नही गया गया जिससे आए दिन बच्चे गिरते रहते हैं। मामले को लेकर सिंचाई विभाग के अवर अभियंता अजलम हुसैन ने बताया कि खेमरी डैम से निकलकर बायां धीमरी आबादी के बीच गुजर रही है, जोकि केवल हाईवे पर पुरी पेट्रोल पंप तक ही संचालित है, इसके अलावा आबादी के बीच जो नहर है, उस पर अतिक्रमण फैला हुआ है, जिनके विरूद्ध राजस्व टीम कार्रवाई कर रहा है, इसके अलावा यह नहर टांडा हुरमतनगर स्थित धर्मकांटे के पास से समाप्ति है, उन्होंने बताया नहर की सफाई व्यवस्था के लिए स्टीमेट बनाया गया है और इससे पूर्व में भी सफाई हो चुकी है।