जनपद मुरादाबाद:-
सह- सम्पादक( नित्य समाचार)/ आर के कश्यप
कुंदरकी। मुरादाबाद के एक मोहल्ला निवासी महिला ने कुंदरकी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायती पत्र दिया है और पुलिस से आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
महिला ने शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि वह कुंदरकी से दवाई लेने आती थी, इसी दौरान उसकी मुलाकात कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक से हुई थी मुलाकात के बाद युवक महिला के घर आने जाने लगा था कई बार महिला को अपनी बाइक से कुंदरकी से मुरादाबाद उसके घर भी छोड़ कर आया था। आरोप है की करीब 3 महीने पहले युवक बाइक से उसे मुरादाबाद घर छोड़ने के लिए जा रहा था तो युवक ने रास्ते में थाना क्षेत्र के जंगल में ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ की है। और कानूनी कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। महिला ने युवक को 100000 रुपए उधार देने बात बताते हुए युवक पर पैसे वापस न देने का भी आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।