जनपद मुरादाबाद:-
सह-सम्पादक( नित्य समाचार)/ आर के कश्यप
नूरपुर। भारतीय जनता पार्टी के नगर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने संविधान गौरव अभियान चलाकर नागरिकों को संविधान के प्रति जागरूक किया। यह कार्यक्रम नगर के मोहल्ला रविदास नगर स्थित धर्मशाला में आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने संविधान की महत्ता को रेखांकित किया और इसके आदर्शों का पालन करने की प्रेरणा दी।इस अवसर पर कार्यक्रम में निशांत कणवाल ने कहा कि संविधान को कांग्रेस ने तार-तार करने का काम किया है।ओर लोगो को भ्रमित करने का काम कर रही है।वहीं, भाजपा ने प्रजातंत्र की रक्षा करते हुए लोकतंत्र की रक्षा का काम किया है। हम सभी इस अभियान के माध्यम से मेरा संविधान मेरा गौरव, मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान इस भाव को लेकर जनता के बीच जाएंगे। जो विरोधी भ्रम फैलाने का काम करते हैं जनता के बीच में उस भ्रम को दूर करने का प्रयास करेंगे। बाबा साहब को सही अर्थों में अगर सम्मान मिला है तो भाजपा की सरकार ने दिया है।उनहॅने कहा की कांग्रेस ने बाबा भीमराव अंबेडकर को आज तक भारत रत्न नही दिया।जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष दिनेश चोधरी ने कहा की हम सबको बाबा साहब के द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढ़ाना है। कहा कि इस अभियान को हम सबको मिलकर मजबूती के साथ करवाना है।मणडल अध्यक्ष निशांत कणवाल की अध्यक्षता मे आयोजित कार्यक्रम का संचालन वीर प्रकाश भूईयार ने किया कार्यक्रम मे दिनेश चौधरी,अध्यापक जिला सहकारी बैंक, जीतू भूइयार, अशोक राजदूत, वीर प्रकाश, प्रेमपाल सिंह रवी, पुनीत चौधरी, जुगनू चौधरी, सतपाल सिंह चौधरी, हरभजन सिंह अमन, और गुरनाम सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।