जनपद रामपुर:-
संवाददाता नित्य समाचार:-
भारतीय किसान यूनियन भानू का बिलासपुर तहसील परिसर में संगठन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी ने केमरी निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र सतबीर अहमद को केमरी का नगर अध्यक्ष नियुक्त करते हुए किसानों की सेवा करने का वचन लिया तथा संगठन को मजबूत करने और आगे बढ़ने का काम करने का निर्देश दिया सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के गले में फूल मलाई व मीठा खिलाकर खुशी का इजहार किया इससे पहले किसानों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी ने कहा कि किसानो की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है अधिकारी किसानों को खुलेआम लूट रहे हैं बिना रिश्वत के कोई काम नहीं किया जा रहा है सभी सरकारी कार्यालय पर प्राइवेट व्यक्तियों का जमावड़ा है जो की रिश्वतखोरी करने में माहिर है तथा अधिकारियों ने अपने कार्यालय अदालतों में अवैध वसूली करने के लिए रख रखा है किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है किसान सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट काट कर परेशान हो चुका है जल्दी तहसील परिसर में बेमियादी धरना दिया जाएगा आने वाली 27 जनवरी 2025 को रामपुर बिजली विभाग अधीक्षक अभियंता के कार्यालय पर धरना दिया जाएगा बिजली विभाग की मनमानी गुंडागर्दी अवैध वसूली को लेकर किसानों का शोषण किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अधिकारी अपने आप स्वयं सुधार ले अन्यथा संगठन सुधारने का काम करेगा इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद आसिम राजा मतलब हसन अकरम खान विजेंद्र पाल सफदर अली सरदार अली कबीर आलम आसिफ अली फहीम अहमद मोहम्मद आजम मोहम्मद फाजिल वीर सिंह राज कुमार मोहम्मद आरिफ मखदूम अहमद शाकिर अली नईम अहमद अल्लू शमशाद अहमद परवेज सद्दाम हुसैन श्रद्धांजलि फैयाज अली इरफान अली सुरेश चंद्रपाल आदि लोगों उपस्थित रहे