सह-सम्पादक/ आर के कश्यप
कोतवाली की पेदा चौकी प्रभारी ने मुकदमे में से नाम निकालने के नाम पर होमगार्ड से 50 हजार की रिश्वत ले ली। होमगार्ड ने ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए दस हजार रुपये के सुबूत के साथ एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।शहर कोतवाली के गांव गढ़ी बगीची निवासी होमगार्ड शक्ति सिंह का गांव में विवाद चल रहा था। शक्ति सिंह के विपक्षियों ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना पेदा चौकी इंचार्ज अमित कुमार कर रहे थे। शक्ति सिंह का आरोप है कि उसका नाम मुकदमे से निकालने के लिए चौकी प्रभारी अमित कुमार ने 50 की रिश्वत ले ली। 40 हजार रुपये नकद दिए और दस हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इसके बाद भी चौकी प्रभारी 50 हजार और देने का होमगार्ड पर दबाव बना रहे थे। होमगार्ड ने एसपी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एसपी अभिषेक झा का कहना है कि सीओ सिटी को मामले की जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।