सह-सम्पादक/ आर के कश्यप
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी
अमरोहा जनपद के थाना सैद नंगली क्षेत्र में बुधवार की सुबह गोकशी का एक मामला सामने आया। इकौंदा उझारी मार्ग पर स्थित एक तालाब के पास एक गोवंश के अवशेष मिले, जबकि पास ही जंगल में दो पशु पेड़ से बंधे हुए जिंदा मिले। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मृत पशु के अवशेषों को गड्ढे में दफनाया और फोरेंसिक जांच के लिए नमूने भेजे। जिंदा मिले दोनों गोवंश पशुओं को ग्रामीणों की देखरेख में सौंप दिया गया है। थाना प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और गौतस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।हसनपुर तहसील क्षेत्र में गोकशी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अब तक दर्जनों ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है पुलिस ने आश्वासन दिया है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी और गो तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।