उत्तर प्रदेश सरकार की पूरी कैबिनेट ने बुधवार को प्रयागराज में लगे कुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई


 

Prayagraj

Nitya Samachar news agency

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत अन्य मंत्रियों के साथ पवित्र स्नान के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट की अगुवाई की. उन्होंने मंत्रियों के साथ संगम पर पूजा अर्चना भी की.

इससे पहले योगी सरकार ने कुंभ में कैबिनेट और विधानमंडल की विशेष बैठक आयोजित की थी.

कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने कहा कि ‘पिछले एक हफ़्ते में 9.25 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान किया.

कैबिनेट के फ़ैसलों के बारे में बताते हुए सीएम योगी ने कहा, “केजीएमयू सेंटर को मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा. हाथरस, कासगंज और बागपत में तीन नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे. इसके अलावा प्रदेश में 62 आईटीआई, पांच सेंटर फॉर इनोवेशन और ट्रेनिंग सेंटर भी बनाए जाएंगे.

 

अखिलेश यादव ने कुंभ को राजनीतिक बनाने का आरोप लगाया-

 

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक बुलाए जाने पर प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कहा, “कुंभ और प्रयागराज वह स्थान नहीं है जहां राजनीति की जाए और राजनीतिक फ़ैसले लिए जाएं.

उन्होंने कहा, “कुंभ के स्थान पर कैबिनेट की बैठक करना राजनीतिक मामला है और वे राजनीतिक संदेश देना चाहते हैं.”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!